रांची: प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर शाहदेव आदि ने रविवार को कांके स्थित हातमा में 16वां सदस्यता अभियान शिविर लगाकर लगभग 168 आम जनों को पार्टी का सदस्य बनाने का काम किया।
कांग्रेस नेत्री ललिता तिर्की के नेतृत्व में हातमा कांके में सदस्यता शिविर लगाया गया एवं फार्म भरकर कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाया गया। पांच रुपये सदस्यता शुल्क भी लिया गया।
मौके पर हातमा में रहने वाले बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं एवं छात्रों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और कांग्रेस की विचारधारा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
इस मौके पर दूबे ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर पार्टी संगठन की मजबूती के लिए हर गली, मुहल्ले में आम लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
साथ ही कांग्रेस की नीतियों से भी आमजनों को अवगत कराया जा रहा है।