सुपौल: भीमपुर थाना में शराब कांड मामले को लेकर दो आरोपी महिला को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उक्त गिरफ्तार महिला वीणा देवी और पूनम देवी थाना क्षेत्र के केवला वार्ड 4 स्थित आदिवासी टोला का निवासी है।
बताया जा रहा है कि इससे पूर्व छापेमारी के दौरान उक्त दोनों आरोपी महिला के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया था लेकिन उस दौरान दोनों कारोबारी महिला पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गई थी।
बहरहाल, रविवार को भीमपुर थानाध्यक्ष सुबोध यादव एवं जिला से पदस्थापित शेरनी दल के मदद से दोनों फरार महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष यादव ने बताया कि इससे पूर्व उक्त दोनों के विरुद्ध शराब मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी लेकिन दोनों कारोबारी महिला पुलिस के पकड़ से बाहर थी।
इसके अलावे महिला पुलिस के बिना गिरफ्तारी में भारी परेशानी हो रही थी। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर सुपौल पुलिस अधीक्षक के द्वारा भीमपुर थाना में शेरनी दल भेजा गया है।
जिसके साथ रविवार को शराब मामले में फरार दोनों महिला कारोबारी के घर छापेमारी की गई। जहां से उक्त दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर पुलिस प्रसासन मुस्तैद है। जिसके लिए क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है। कहा कि शराब कारोबारियों और शराबी को बिल्कुल नहीं बक्सा जाएगा।
गौरतलब हो कि बीते दिनों भीमपुर थाना क्षेत्र के केवला वार्ड 04 से छापेमारी कर पुलिस ने दो घरों से करीब 31 लीटर देशी महुआ शराब को बरामद किया था।
हालांकि पुलिस को देख दोनों कारोबारी भागने में सफल रही थी। इसी को देखते हुए भीमपुर थाना में महिला पुलिस को नियुक्त किया गया है। ताकि क्षेत्र में महिला कारोबारी के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।