सिमडेगा में लापता युवक का जंगल से बरामद हुआ शव

News Aroma Media
1 Min Read

सिमडेगा: पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के सिकरियाटांड़ पतराटोली जंगल से पुलिस ने रविवार को एक युवक का शव बरामद किया है।

मृतक की पहचान फुल डुंगडुंग (24) के रूप में की गई है। वह पिछले तीन दिनों से घर से लापता था। आशंका जताई गई है कि युवक की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है।

इधर, पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद दावा किया कि युवक की हत्या रस्सी से गला घोंटकर की गई है। 72 घंटे बाद लाश बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की एक युवक का शव जंगल में पड़ा हुआ है।

जानकारी मिलते ही पाकरटांड़ थाना प्रभारी अमित राय के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी अमित ने कहा कि लाश को देखने से यह साफ पता चल रहा है कि युवक की हत्या रस्सी से गला घोंटकर की गई है।

पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Share This Article