रायपुर: एन फेनिल-नेफ्थो और एन-नेफ्थिल बेंजो का इस्तेमाल करके कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है।
यह दावा रायपुर स्थित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त प्रोफेसर रमा पांडेय ने किया है। केंद्र सरकार ने सबसे प्रभावी इन दो उत्पादों पर आगे शोध कराने के लिए 80 लाख रुपये का प्रस्ताव भी दिया है।
अमेरिका के प्रतिष्ठित जर्नल एल्सेवियर में हाल में प्रकाशित डॉ. रमा पांडेय ने अपने शोध पत्र में कंप्यूटेशनल मॉडलिंग सॉफ्टवेयर के जरिए कोरोना वायरस पर 15 दवाइयों को प्रभावी बताया है। सभी के परिणाम उत्साहवर्धक हैं।
उन्होंने दावा किया कि ये 15 उत्पाद कोरोना की संरचना को प्रभावित करने में कारगर हैं। कोरोना वायरस की संरचना के मुताबिक इसमें एक स्पाइक प्रोटीन और दूसरी आरएनए है।
इनमें सबसे अधिक प्रभावी एन फेनिल-नेफ्थो और एन-नेफ्थिल बेंजो हैं, जिनका इस्तेमाल करके कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है।