रामगढ़: जिले में बजरंग दल के द्वारा गीता जयंती के अवसर पर शौर्य दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर के किला मंदिर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई।
संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 14 दिसंबर को गीता जयंती के मौके पर पूरे देश में शौर्य दिवस मनाया जाएगा। 12 से 19 दिसंबर तक झारखंड प्रांत में एवं रामगढ़ जिले में 12 दिसंबर को यह कार्यक्रम तय हुआ है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम का संयोजक छोटू वर्मा एवं सहसंयोजक रितिक सोनी और उत्तम रजवार को बनाया गया।
बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत गौ रक्षा प्रमुख सह रामगढ़ जिला पालक गिरजा शंकर पांडे एवं बजरंग
दल प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख रंगनाथ महतो, जिला मंत्री तरुण वर्मा, जिला सहसंयोजक भागीरथ पोद्दार, जिला मिलन प्रमुख महेंद्र ठाकुर, कांतेश्वर मिश्रा, विश्वजीत कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।