रांची: झारखंड हाईकोर्ट में एसडीओ की प्रोन्नति की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत में सोमवार को हुई।
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि जल्द ही राज्य सरकार की ओर से प्रोन्नति पर लगी रोक को हटाने के लिए आदेश पारित कर दिया जाएगा।
इस पर अदालत ने कहा कि अगर अगली सुनवाई से पहले प्रोन्नति पर लगी रोक को राज्य सरकार वापस नहीं लेती है, तो 20 दिसंबर को राज्य के मुख्य सचिव को कोर्ट में हाजिर होकर जवाब देना होगा।
प्रार्थी की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार और अधिवक्ता राजेंद्र कृष्ण ने अदालत में पक्ष रखा।
उल्लेखनीय है कि डिप्टी कलेक्टर से एसडीओ के पद पर प्रोन्नति दिये जाने की मांग को लेकर राज किशोर प्रसाद ने हाई कोर्ट गुहार लगाई है। प्रार्थी राजकिशोर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।