मेदिनीनगर: रेहला थाना क्षेत्र के समीप स्टेट बैंक से एक बुजुर्ग से 40 हजार रूपए लूट के मामले में थाना प्रभारी अलख नाथ चौबे ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि वजीराम (65 ) स्टेट बैंक से 40,000 की नगद निकासी किये थे। बैंक से बाहर कुछ अज्ञात लोग वजीराम से थैला छीन कर भाग गए।
इस संबंध में रेहला थाना में मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने तकनीकी अनुसंधान एवं सूत्रों के माध्यम से अमित कुमार सोनी निवासी चैनपुर जिला पलामू को गिरफ्तार किया। पुलिस के पूछताछ के क्रम में पांच लोगों के शामिल होने की बात बताई।
निशानदेही के आधार पर पुलिस ने राजकुमार बैठा और अर्जुन कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है।