रांची : डीजीपी नीरज सिन्हा ने राज्य के सभी एसपी को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सभी प्रकार के अवैध कारोबार को बंद करायें। डीजीपी सोमवार को धुर्वा स्थित पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करें। उन्होंने नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे नक्सलविरोधी अभियानों में आ रहीं कठिनाइयों के संबंध में जानकारी लेते हुए उसका तत्काल निवारण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने झारखंड पुलिस द्वारा चलायी जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी कई दिशा-निर्देश दिये। बैठक में सभी जोन के आईजी, डीआईजी और एसपी मौजूद थे।
डीजीपी ने बैठक में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और विधि-व्यवस्था में आ रही कठिनाई पर चर्चा की। उन्होंने नक्सल समस्या के खात्मे के लिए बनायी गयी ठोस नीति पर कार्य करने का निर्देश दिया। पीएलजीए सप्ताह के दौरान नक्सलियों की गतिविधि और चल रहे अभियान की समीक्षा की।
इसके अलावा डीजीपी ने उग्रवादियों की चल-अचल संपत्तियों के जब्त प्रस्तावों की स्थिति की भी समीक्षा की।
डीजीपी ने फरार नक्सली कमांडरों के खिलाफ इनाम घोषणा के प्रस्तावों, मॉब लिंचिंग के मामलों, सावर्जनिक संपत्ति अधिनियम के मामलों, तीन वर्ष, पांच वर्ष और दस वर्ष से अधिक अवधि से लंबित मामलों, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के लंबित मामलों की समीक्षा की और कई दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में आईजी और डीआईजी ने भी अपने-अपने क्षेत्र में नक्सल एवं आपराधिक गतिविधियों तथा उसपर जिला स्तर पर की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी।