रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर पटेल चौक के पास एक ट्रक को दूसरी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी।
सोमवार की देर रात इस हादसे में नींबू लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से पूरा ट्रक धू-धू कर जल गया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि रांची से हजारीबाग की ओर जा रहे ट्रक का पटेल चौक के पास एक्सीडेंट हो गया था। इस दुर्घटना में उसके तेल का टंकी फट गया।
इसकी वजह से ट्रक में आग लग गई। आग की लपटों ने अचानक पूरे ट्रक को अपनी आगोश में ले लिया। इस हादसे में ट्रक के खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई।
दुर्घटना की वजह से ट्रक के केबिन में ड्राइवर फंस गया था। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
चिकित्सकों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
इस हादसे की वजह से सोमवार की रात लगभग तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। बाद में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को किनारे किया गया।