जमशेदपुर: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। बचाव के लिए जांच व वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है।
पॉजिटिव मरीजों के घर में सर्वे एवं परिजनों की जांच पर जोर है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
अस्पतालों से कोरोना को लेकर उपलब्ध बेड की स्थिति का जायजा स्वास्थ्य टीम ले रही है। जबकि चेकनाका और स्टेशन पर जांच में सख्ती बरतने का आदेश सर्विलांस पदाधिकारी ने दिया है।
एक बार फिर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के चौक-चौराहों पर कोरोना जांच के लिए शिविर लगाने की तैयारी है।
तीसरी लहर से बचाव को लेकर ही राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एमजीएम, सदर एवं घाटशिला अस्पताल में एक-एक नया ऑक्सीजन प्लांट शुरू कराया है, ताकि पाइपलाइन से हर बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई हो सके।
जिला प्रशासन ने एमजीएम अस्पताल परिसर में कोरोना मरीजों को रखने के लिए आधुनिक संसाधन युक्त पोर्टेबल हेल्थ यूनिट बनाया है। संक्रमण कम होने के कारण तीन महीने से मरीजों को एमजीएम अस्पताल में रखा जा रहा है।
सदर अस्पताल के कोविड वार्ड को बंद कर दिया गया है। मरीजों की संख्या बढ़ने पर सदर अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पतालों में फिर से मरीजों को रखने की व्यवस्था होगी।