लातेहार: कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमीक्रोन के जिले में प्रसार को रोकने व इससे बचाव को लेकर डीसी अबु इमरान की अध्यक्षता में सोमवार को ऑनलाइन बैठक की गयी।
बैठक में डीसी ने कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
डीसी ने सदर अस्पताल के आईसीयू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थित पाइपलाइन आधारित ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड को क्रियाशील बनाये रखने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कोविड के इलाज को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीसी ने टीकाकरण में तेजी लाने को भी कहा।
मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य गाइडलाइन का पालन कराने के साथ दूसरे राज्यों से आने वालों पर निगरानी रखने को भी कहा। मौके पर सीएस डॉ. हरेंद्रचंद्र महतो, चिकित्सक मौजूद थे।
बीडीओ, सीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए। वहीं, डीसी ने सदर अस्पताल का भी दौरा किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेकर तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधा को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।