न्यूज़ अरोमा देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के करमाटांड़ निवासी अशोक कुमार कुशवाहा की एटीएम क्लोन कर 8 बार में 35 हजार 500 रुपया की ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया हैं।
इस संदर्भ में उसने मामले की लिखित शिकायत साइबर थाना में दिया हैं।
दर्ज शिकायत में अशोक कुमार कुशवाहा ने बताया कि मधुपुर एसबीआई में उनका पासबुक है।
11 दिसंबर को पासबुक अपडेट करने बैंक पहुंचे।
पासबुक अपडेट करने पर पता चला कि एटीएम के द्वारा 8 बार में 35 हजार 500 रुपया की निकासी हुई है।
जबकि अशोक कुमार कुशवाहा का एटीएम घर पर रखा था। इसके बाद बैंक में एटीएम बंद करा कर दिया ।
साईबर पुलिस मामला को दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।