गोपालगंज: CBSE ने 12वीं पिछले छह साल के फेल छात्रों को 2022 की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है।
ये छात्र-छात्राएं प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर फॉर्म भर सकेंगे। सीबीएसई ने इस संबंध में सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश जारी किया है।
बोर्ड ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि प्राइवेट छात्रों का फॉर्म 2 दिसंबर से भरा जाएगा। 20 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के साथ छात्र-छात्राएं फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद छात्र-छात्राओं को विलंब शुल्क लगेगा।
सीबीएसई 12वीं के छात्र 2022 में किन-किन कैटेगरी में प्राइवेट कैंडिडेट के रूप में फॉर्म भर सकते हैं। इसे लेकर सीबीएसई ने गाइडलाइन जारी किया है और स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि इसी के तहत छात्र-छात्राओं का फॉर्म भराया जाए।
अब तक तीन साल के फेल छात्रों को प्राइवेट के तौर पर फॉर्म भरने का मौका मिलता था। मगर इस बार सीबीएसई ने छह साल तक के फेल छात्रों को मौका दिया है।
सीबीएसई स्कूल से जुड़े बिहार विकास विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 के फेल छात्र इस बार 2022 में प्राइवेट कैंडिडेट के रूप में अपना फॉर्म भर सकते हैं।
इसके साथ ही ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्हें 2021 की परीक्षा में कंपार्टमेंट लगा था या फिर ऐसे छात्र-छात्राएं जो अगस्त सितंबर में आयोजित विशेष परीक्षा में शामिल हुए थे और उसके बाद में कंपार्टमेंट लगा था, वह भी प्राइवेट छात्र के तौर पर अपना फॉर्म भरेंगे।
20 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरा जाएगा। सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि 20 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के छात्र-छात्राएं फॉर्म भर सकेंगे। इसमें पांच विषय के लिए 1500 रुपया बोर्ड की ओर से निर्धारित शुल्क है।
वहीं एडीशनल सब्जेक्ट के लिए 300 अलग से शुल्क लगेगा। 21 दिसंबर से दो हजार विलंब शुल्क लगेगा। 2021 में जो छात्र-छात्राएं पास कर गए हैं।
अगर वह भी एक या एक से अधिक विषयों में इंप्रूवमेंट के लिए परीक्षा देना चाहते हैं तो वह 2022 की परीक्षा में प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही 2020 और 2021 के उतीर्ण छात्र अपने एडिशनल विषय को लेकर भी इसमें शामिल हो सकते हैं।