गिरिडीह: कोविड-19 के कारण पिछले दो सालों से स्कूल से वंचित ग्रामीण इलाकों के बच्चों को एक बार फिर स्कूल से जोड़ने का अभियान शुरू किया गया है।
मंगलवार को भारत ज्ञान-विज्ञान समिति और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में एक स्थानीय होटल में फिर स्कूल चलें अभियान विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन डीडीसी शशिभूषण मेहरा ने किया।
कार्यशाला में ज्ञान-विज्ञान समिति के महासचिव काशीनाथ सिंह और शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव विश्वबंधु समेत कई अन्य शामिल हुए।
कार्यशाला में डीडीसी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम ही बच्चों के मानसिक विकास को तेज करता है। क्योंकि महामारी के कारण कक्षा एक से पांच तक के बच्चे अब भी स्कूल के माहौल से दूर है।
पिछले दो सालों से इस महामारी ने बच्चों को उनके शिक्षा के अधिकार को छीन रखा है। अब उम्मीद जग रही है कि जल्द स्कूल खुलेंगे।
ऐसे में इस प्रकार के आयोजन से पहले हर अभिभावकों को जोड़ा जाना जरूरी है, तभी अभिभावक इस कोरोना काल में स्कूल के नए माहौल को समझ सकते हैं।