रांची: जधानी रांची स्थित रिम्स अस्पताल में जल्द ही कर्मचारियों की कमी दूर हो जायेगी। रिम्स में आउटसोर्स पर सैम्स एजेंसी के माध्यम से जल्द बहाली होगी।
इसके लिए गवर्निंग बॉडी ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है। रिम्स प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
रिम्स के लिए सरकार की ओर से अप्रूव्ड आउटसोर्स एजेंसी से मैनपावर लेने की सहमति बनी है। ऐसे में अब थर्ड ग्रेड पर बहाली के लिए एजेंसी के माध्यम से ही स्टाफ को लिया जाएगा।
काम में गड़बड़ी पर एजेंसी पर अर्थदंड भी लगाया जाएगा। इससे हॉस्पिटल में स्टाफ ड्यूटी के दौरान लापरवाही पर नियंत्रण हो सकेगा और इसका फायदा इलाज के लिए आने वाले मरीजों को मिलेगा।
हॉस्पिटल में पहले ही मैनपावर बढ़ाने को लेकर प्रबंधन ने भर्ती शुरू कर दी है। स्थायी पदों पर नियुक्ति के लिए लगातार विज्ञापन निकालकर बहाली के लिए प्रक्रिया चल रही है।