धनबाद: सिंदरी के डोमगढ़ स्थित डी एल टू क्वार्टर संख्या 219 में छापेमारी कर एक अपराधी सफीक खान उर्फ छोटू को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही उक्त क्वार्टर से चोरी की विभिन्न समान बरामद हुआ है। यह जानकारी सिंदरी डीएसपी कार्यालय में मंगलवार को डीएसपी अभिषेक कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर कार्रवाई की गयी थी।
कार्रवाई में एक गिरफ़्तारी के साथ बिना नम्बर प्लेट की पुराना हिरो होन्डा स्पलेंडर मोटर साईकिल, कार की टी वी छोटा, एसी, वाटर कुलर, फिल्टर, वाटर डिस्पेंसर, जेनरेटर होंडा,वेट मशीन, पैड मोवाई, समेत अन्य समान बरामद हुए है।