रांची: रांची के कांके थाना पुलिस ने बीएसएफ के जवान और उसकी पत्नी से हुए लूट कांड का खुलासा करते हुएदो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में अमीन अख्तर उर्फ मोनू और विक्की अंसारी उर्फ रौनक अंसारी है। दोनों सदर थाना क्षेत्र के बड़गाई के रहनेवाले हैं।
थाना प्रभारी नीरज ने मंगलवार को बताया कि बीते 16 अक्टूबर को कांके थाना क्षेत्र के रिंगरोड से बीएसएफ के जवान महेश हेमरोम और उसकी पत्नी से लूट हुई थी।
दोनों अपने अल्टो कार से जा रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने कार रोककर जवान और उनकी पत्नी का मोबाइल फोन,आधार कार्ड, पर्स आदि लूट लिया था।
घटना के बाद से पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया था। टेक्निकल सेल के सहयोग से दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों के स्वीकारोक्ति के आधार पर बीएसएफ के जवान और उसकी पत्नी का मोबाइल, आधार कार्ड बरामद किया गया है। दोनों गिरफ्तार अपराधियों को मंगलवार को जेल भेजा गया।