सिमडेगा :पाकरटांड़ थाना क्षेत्र में अवैध संबंध को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में एक नाबालिग है।
पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के पतराटोली जंगल से गांव के प्रफुल डुंगडुंग की हत्या कर दी गयी थी।
इस मामले में मृतक के भाई रीमिस डुंगडुंग ने थाना में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये हत्याकांड का 24 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपित रोशन टेटे और एक नाबालिग को बोंड्रो जंगल के लाईकन भद्रा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि मृतक के उसकी बहन के साथ अवैध संबंध थे। इसीलिए उसकी रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी।
एसपी डॉ. शम्स तबरेज ने बताया कि दोनों आरोपितों में एक नाबालिग हैं। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।