रांची : रांची के राइन उर्दू गर्ल्स स्कूल में मंगलवार को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने साइबर अपराध से बचाव के लिए छात्राओं को कई टिप्स दिये।
एसएसपी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले अपने अंदर की बुराइयों को मारकर अच्छाइयों को बाहर निकालना है। हमेशा दूसरों के लिए अच्छी सोच रखनी है। आप अपने परिवार के लिए कोहिनूर बन जाओ।
एसएसपी छात्राओं के बीच साइबर क्राइम से बचाव को लेकर जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की तरह देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखनी है।
साइबर फ्रॉड को समझना जरूरी है। आपसे दूर रहकर साइबर फ्रॉड आपके अकाउंट से पैसा निकाल लेता है। इसलिए बचाव का रास्ता आप भी सीखो और अपने परिजन को भी सिखाओ।
साइबर डीएसपी यशोधरा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिये होनेवाले साइबर क्राइम से बचाव की बारीकियों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा की इंटरनेट से अच्छा और बुरा दोनों परिणाम उभरकर सामने आते हैं। इसलिए, इसके गलत इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए।
उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से चैटिंग और फोटो शेयर करने में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए पासवर्ड को गोपनीय रखने की सलाह दी।
मौके पर सिटी एसपी सौरभ, महिला थाना प्रभारी, डेली मार्केट थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, स्कूल की प्रिंसिपल फरहीन नाज, रिजवाना खातून, कनीज फातिमा, वाजदा तबस्सुम, फरहा शमीम सहित अन्य लोग मौजूद थे