रांची: रांची नगर निगम पैदल चलने वालों को मोटिवेट करेगा। इसे लेकर नगर निगम की ओर से तैयारी की जा रही है।
नगर निगम गिफ्ट डीड की जमीन पर साइकिल ट्रैक और फुटपाथ बनायेगा। इसके लिए निगम ने शहर में गिफ्ट डीड की जमीन को खाली कराने का आदेश जारी कर दिया है।
गिफ्ट डीड की जमीन खाली हो जाने से सड़कें चौड़ी हो जायेंगी। खाली करायी गयी जगह का इस्तेमाल निगम साइकिल ट्रैक और फुटपाथ बनाने में करेगा। इससे शहर में लोगों को चलने के लिए थोड़ी और जगह मिल जायेगी।
इस संबंध में नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि हमारा फोकस है कि पैदल चलनेवालों को मोटिवेट करें। जिससे लोग गाड़ियों का कम इस्तेमाल करें और पैदल ही शहर में निकलें।
इससे शहर का ट्रैफिक भी स्मूथ होगा। गिफ्ट डीड की जमीन नगर निगम की संपत्ति है। फिर भी लोगों ने अवैध निर्माण कर कब्जा कर रखा है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग इस काम में नगर निगम का सहयोग करें। डीड वाली जमीन पर किये गये निर्माण को हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।