बेगूसराय: मुंडन का शुभ मुहूर्त रहने के कारण बुधवार को बिहार के पावन गंगा तट बेगूसराय जिला के सिमरिया घाट में जन सैलाब उमड़ पड़ा।
इस दौरान अहले सुबह से ही बेगूसराय सहित मिथिलांचल एवं मगध के विभिन्न जिलों से मुंडन कराने वालों की भीड़ जुटने लगी तथा सिमरिया का चप्पा-चप्पा ”बौआ के मामी हजमा तोरे देबौ रे…” समेत मुंडन के अन्य गीतों से गुंजायन होता रहा।
मुंडन का शुभ मुहूर्त रहने के कारण मुंडन कराने वाले लोगों की भीड़ रामघाट से लेकर श्मशान घाट तक लगातार जुटी रही।
सिमरिया से कार्तिक पूर्णिमा के बाद पुलिस बल को हटा देने के कारण पूरे सिमरिया गंगातट के अलावे हाथीदह से लेकर जीरोमाइल तक नेशनल हाइवे-31 पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।
हालांकि जाम को हटवाने के लिए स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी दिन भर सड़क पर डटे रहे। मुंडन संस्कार के बाद लोगों की भीड़ खाने-पीने के लिए होटल की ओर उमड़ने लगी।
भीड़ की वजह से सिमरिया घाट के अलावे थर्मल बस स्टैंड, चकिया, मल्हीपुर चौक एवं जीरोमाइल के होटलों में भी मुंडन संस्कार के बाद पूरी जलेबी खाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई।
मुंडन संस्कार के लिए सिमरिया गंगातट पर उमड़े लोग गंगा स्नान के दौरान नहीं डूबे, इसको लेकर राहत बचाव दल के गोताखोर अनिल कुमार, जाटव कुमार, किशोर कुमार, मनीष कुमार, सुनील कुमार, शत्रुघ्न कुमार, सीताराम कुमार, अर्जुन कुमार रबर वोट और सेफ्टी जैकेट के साथ मुस्तैद दिखे लेकिन पॉकेेटमारों ने भीड़ का जमकर फायदा उठाया।