रांची: राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना से मृतक लोगों के परिजन को राज्य सरकार 50 हजार रुपये की सहयोग राशि देगी।
इस निर्देश को जारी करते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को कहा कि हेमंत सरकार जनता के सुख दुख में शामिल हैं।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि कोरोना से हुए मृतकों की कमी को तो हम पूरी नही कर सकते हैं लेकिन इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य के करीब पांच हजार, 133 मृतकों के लिए 25 करोड़, 26 लाख, 50 हजार रुपये की राशि सभी 24 जिलों में आबंटित कर दी गई है।
राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि अपनी जिम्मेदारी पर इसे वितरित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ये रकम आश्रितों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिवार इसके लिए सीओ ऑफिस में जाकर आवेदन दे सकते हैं। दूसरी प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन भी की जा सकती हैं।