रांची: रांची के एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को बुंडू में पुराने एसडीपीओ भवन में पुलिस निरीक्षक तमाड़ अंचल कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर एसएसपी और ग्रामीण एसपी ने कहा कि तमाड़, बुंडू राहे और दशम फॉल थाना बुंडू इंस्पेक्टर के अधीन था। नक्सल क्षेत्र होने के कारण इतने बड़े क्षेत्र में काम करने में असुविधा होती थी।
इसलिए बुंडू के इस पुराने एसडीपीओ भवन को पुलिस निरीक्षक तमाड़ अंचल कार्यालय बनाया गया है। अब तमाड़ दशम फॉल और महिला थाना के लिए नये इंस्पेक्टर होंगे।
ऐसा होने से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस को काम करने में आसानी होगी। वहीं क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान भी ठीक से हो पायेगा। मौके पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक विमल नंदन सिन्हा अन्य थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे।