रांची: प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (HEC) संकट के दौर से गुजर रहा है। पिछले आठ दिनों से कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
हड़ताल के कारण कंपनी को लगभग तीन करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। साथ ही करोड़ों रूपये के कार्यदेश हाथ से निकल चुका है।
कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे है। सात माह से बकाया वेतन भुगतान की मांग कर रहें हैं। लेबर कमिश्नर ने श्रामिक संगठन और प्रबंधन के साथ बैठक की लेकिन बैठक बेनतीजा रहा।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने गुरुवार को कहा कि श्रामिक संगठनों का कहना है कि बैठक असंतोषजनक रहा। प्रबंधक की तरफ से एक माह का वेतन दिसंबर महीने मे देने की बात कही गयी जबकि सात महीने से वेतन नहीं मिला है।
आज इस बढ़ती महंगाई में सात महीने से वेतन न मिलने से मजदूरों को अपने परिवार का भरण- पोषण करने काफी कठिनाईयों का समाना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि एचईसी के प्रति केन्द्र सरकार का रवैया ठीक नहीं है। झारखण्ड के भाजपा के सांसदों को ऐतिहासिक संस्थान एचईसी को बचाने के लिए केन्द्र में पहल करनी चाहिए।
सांसदों को सदन में भी एचईसी के मामले में आवाज उठानी चाहिए। ठाकुर ने कहा कि ऐतिहासिक संस्थान एचईसी बचाने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।