मुंबई: विक्की कौशल और कटरीना कैफ सात जन्मों के बंधन में बंध गए। जानकारी के मुताबिक विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी हो चुकी है।
सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी और फेरों की रस्में पूरी करने के बाद अब विक्की- कटरीना हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो चुके हैं।
https://www.instagram.com/p/CXQ2IUOPOil/?utm_source=ig_web_copy_link
राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में उनकी शाही शादी हुई। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तस्वीरों के साथ उनकी वरमाला का वीडियो भी सामने आ गया है।
वैसे कुछ फैन्स इन तस्वीरों- वीडियो के सामने आने से काफी खुश हैं तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सिक्योरिटी की नाकामी पर भी सवाल उठा रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CXQ8CEPvFGl/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CXQ7p-uMId-/?utm_source=ig_web_copy_link
बताते चलें कि आतिशबाजी, ढोल, नगाड़ों के साथ मेहमानों के बीच कपल की वरमाला हुई।
https://www.instagram.com/p/CXQ3m0Ds7qm/?utm_source=ig_web_copy_link
विक्की कौशल और कटरीना शादी के जोड़े में मेड फॉर ईच अदर लगे। कटरीना ने डार्क पिंक कलर का लहंगा और विक्की की ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी।
https://www.instagram.com/reel/CXQ6FNGlMSK/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CXQ5PxLsOfQ/?utm_source=ig_web_copy_link