बोकारो: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर आगामी 11 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय बोकारो व तेनुघाट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव लूसी सोसेन तिग्गा ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त लोक अदालत में सभी तरह के मुकदमों का सुलह समझौतों के आधार पर निपटारा किया जाएगा।
फौजदारी, राजस्व संबंधी मुकदमे, चेक बाउंस के मुकदमे, विद्युत और वाटर टैक्स आदि के मामले वादकारी और प्रतिवादियों के समझौतों के आधार पर किया जाएगा। इसके माध्यम से मुकदमों का निपटारा करना चाहते हैं वह ऑनलाइन या भौतिक तौर पर प्रार्थना पत्र दे सकते हैंं।