रांची जिला बार एसोसिएशन ने 34 दिवंगत अधिवक्ताओं को दी श्रद्धांजलि

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: कोरोना काल में देहांत हुए 34 दिवंगत अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए रांची जिला बार एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

जहां पांच मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की गई। दूसरी ओर सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को भी श्रद्धांजलि दी गई।

कंडोलेंस के दौरान अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य से दूर रहने का आग्रह बार के द्वारा किया गया।

अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्य से दूर रहने से रांची सिविल कोर्ट में सेशन के मामले, फौजदारी, दीवानी, गवाही और बेल मेटर के अलावा सभी तरह के मामलों की सुनवाई प्रभावित हुई।

इससे लोगों को परेशानी हुई। रोजाना की तरह शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में लोग अपने कामकाज को लेकर न्यायालय पहुंचे थे, जिन्हें मामलों का निष्पादन किये बगैर वापस लौटना पड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article