रांची: सीबीआई धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांच पूरी नहीं कर सकी है।
इसलिए सीबीआई ने इस मामले में विस्तृत प्रगति रिपोर्ट अदालत में पेश करने के लिए शुक्रवार को अदालत से समय मांगा। सीबीआई की इस मांग को स्वीकार करते हुए अदालत ने उसे अगले सप्ताह रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।
मामले की अगली सुनवाई अब 17 दिसंबर को होगी।
सीबीआई ने शुक्रवार को अदालत को बताया कि अभी वह इस केस की जांच कर ही रही है, इसलिए इसकी विस्तृत प्रगति रिपोर्ट अदालत में पेश करने के लिए समय की जरूरत है।
बता दें कि सीबीआई ने पिछली सुनवाई के दौरान बताया था कि वह इस मामले की जांच नयी रणनीति के तहत कर रही है। वह जज की हत्या के पीछे उच्च षड्यंत्र का पता लगा रही है।
वह नये तरीके से आरोपियों से पूछताछ करेगी।सीबीआई ने अदालत को बताया था कि आरोपियों का दोबारा नार्को टेस्ट कराने की तैयारी हो रही है।
इस पर अदालत ने सरकार से कहा था कि आरोपियों को दोबारा नार्को टेस्ट हेतु ले जाने पर उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने चाहिए।