देवघर: जसीडीह के रोहिणी क्षेत्र में स्टेट बैंक के ब्रांच में तड़के सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया गया।
लोहे के गेट होने के कारण चारे विफल हो गए।
ब्रांच के सहायक प्रबंधक ने बताया कि सुबह 10 बजे एटीएम के गार्ड ने सूचना दी कि बैंक के पिछले हिस्से में बाथरूम की खिड़की तोड़ कर चोरी का प्रयास किया।
बैंक में चोरी के प्रयास कर सूचना पर वह बैंक पहुंचे। बैंक को लगभग 10 से 15 हजार का नुकसान हुआ है।
इस मामले में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
चोरी का प्रयास किया गया लेकिन वे असफल रहे।
क्योंकि बाथरूम का गेट लोहे का था, जिसे चाेर तोड़ नहीं सके। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
बैंक में इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है।