गिरिडीह: अंहिसा के प्रवर्तक भगवान पार्श्वनाथ की धरा मधुबन शिखरजी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह जिला कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हुआ।
आज से 13 दिसग्बर तक चलने वाले प्रशिक्षण र्शिविर का उदघाटन भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केद्रीय मंत्री न्नपूर्णा देवी एवं अन्य वरीय नेताओं ने दीप जलाकर एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीन दयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ किया।
उद्घाटन सत्र में स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष महादेव दूबे ने दिया। बताया गया कि तीन दिनों तक चलने वाले अभ्यास वर्ग में कुल 15 सत्र होंगे।
इनमे पार्टी की कार्यपद्वति, सगंठन विस्तार की संरचना, आत्मनिर्भर भारत, केन्द्र सरकार की उपलब्धियां, झारखंड के राजनीतिक परिदृश्य समेत अन्य विषयों पर पार्टी की भूमिका के बारे में बताया जायेगा।
शिविर में पहले दिन झारखंड में सत्तारूढ़ हेंमत सोरेन सरकार की नाकामियों पर चर्चा हुई। वक्ताओं कहा कि राज्य की सोरेन सरकार जनहित की योजनाओं मेंअसफल साबित हो रही है।
केन्द्र सरकार की और से राज्य की जनता के विकास मद में भेजी गयी राशि खर्च के अभाव में वापस लौट रही है। यह राज्य के विकास हित में नही है।
प्रशिक्षण शिविर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, महामंत्री बालमुकुन्द सहाय, विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मंराडी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र राय, प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह समेत अन्य वरीय नेता सम्बोधित करेंगे।
प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक ,पूर्व विधायक, पूर्व जिलाअध्यक्ष , महामंत्री, मंडल अध्यक्ष समेत जिला कार्य समिति के सदस्यों समेत, जिला अध्यक्ष महादेव दूबे, विद्यायक केदार हाजरा, निर्भय शहवादी, नगेन्द्र महतो, प्रो. जेपी वर्मा जिला सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रशांत जायसवाल, सुरेश साव, संदीप डंगईच प्रतिनिधि के रूप में भाग ले रहे हैं।