खूंटी: पुलिस ने मारंगहदा थाना क्षेत्र से शनिवार को जंगल से एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान कुड़म्बाडीह निवासी बिरसा मुंडा के रूप में हुई है।
खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि युवक पिछले सोमवार से लापता था।
घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की थी, पर उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था। एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार को जंगल में चरवाहों की नजर शव पर पड़ी।
इसके बाद ग्रामीणों के साथ परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर मामला दर्ज करने की तैयारी में है।