गिरिडीह: ओपी थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार की सूचना पर पुलिस ने एक होटल में छापा मारा।
वहां से 30 लीटर देशी शराब बरामद की गयी है। पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इस संबंध में रविवार को ओपी थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात हुई इस छापेमारी के दौरान 10 से 15 लोग होटल में शराब पी रहे थे।
पुलिस को देख कर सभी लोग फरार हो गए। जांच के दौरान होटल से पांच गैलन में 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
पुलिस ने अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने के आरोप में होटल संचालक कुबरी निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया ।
प्रभारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक गिरिडीह तथा एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के निर्देश पर शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ताजा मामले में कई और आरोपितों के बारे में जानकारी मिली है।