रांची : रांची के सिकिदिरी थाना की पुलिस ने बालाजी फ्यूल सेंटर से हथियार के बल पर डकैती के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में नामकुम निवासी नवीन कच्छप उर्फ चौबे कच्छप, नगड़ी निवासी विजय नायक और ओरमांझी निवासी राजेश कुमार महतो शामिल हैं।
पुलिस ने दावा किया है कि इन आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, डकैती किये गये नकद 19 हजार रुपये, डकैती किया गया एक मोबाइल, एक चाकू और एक बाइक बरामद किये गये हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भूसूर सिकिदिरी में पांच दिसंबर की रात को बालाजी फ्यूल सेंटर में कुछ अज्ञात अपराधी हथियार के बल पर 86 हजार रुपये और चार मोबाइल फोन की डकैती कर फरार हो गये थे।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस डकैतीकांड में शामिल होने के आरोप में नवीन कच्छप को नामकुम से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार नवीन कच्छप की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से डकैती किये गये 19 हजार रुपये नकद, हथियार, चाकू, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किये गये।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि घटना को पांच लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। फरार आरोपियों में पेट्रोल पंप का एक पूर्व कर्मी भी शामिल है।