मेदिनीनगर: जिले के मोहम्मदगंज थाना पुलिस ने रविवार को भटक रही एक नाबालिग बालिका को सुधार गृह भेजा।
उक्त युवती से पूछताछ कर सारी जानकारी प्राप्त की गई और पुलिस ने उसे मेदिनीनगर बालिका सुधार गृह भेजा। थाना प्रभारी अजय केरकेट्टा ने बताया कि करीब 17 वर्षीय नाबालिग बिहार के नोखा रोहतास की रहने वाली है।
उसके आधार कार्ड में पिता का नाम अनिल राय दर्ज है। थाना प्रभारी के अनुसार नाबालिग युवती ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं।
बचपन से ही वह नोखा में काम करती थी, जहां उसे प्रताड़ित किया जाता था। गाजियाबाद में उसे शादी समारोह में लाया गया था। वहां से भाग कर भटकते हुए वह पलामू के मोहम्मदगंज में पहुंच गई।