नई दिल्ली: संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 20 वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अन्य नेताओं ने शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया , मैं संसद पर हमले के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए 2001 में शहीद हुए सभी सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान हर नागरिक को प्रेरित करता रहेगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को नमन करते हुए ट्वीट किया , भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में राष्ट्र के गौरव की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षाबलों के साहस व शौर्य को कोटिश: नमन करता हूं।
आपका अद्वितीय पराक्रम व अमर बलिदान सदैव हमें राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, देश आज उन वीर सपूतों को नमन करता है जिन्होंने 2001 में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
उनकी कर्तव्यनिष्ठा तथा मातृभूमि के प्रति उनका समर्पण वंदनीय है। कृतज्ञ राष्ट्र उनका स्मरण करते हुए आतंकवाद के समूल विनाश के अपने संकल्प को दोहराता है।