कुपवाड़ा: कुपवाड़ा जिले के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता अब्दुल रशीद जरगर की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और उसका सहयोगी रविवार देर रात से ही अपने हथियारों के साथ लापता हैं।
दोनों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लापता पीएसओ तथा सहयोगी की पहचान साकिब तांत्रे पुत्र सनाउल्लाह तांत्र निवासी बोहिपोरा और उसके सहयोगी आरिफ अहमद पुत्र बशीर अहमद मीर निवासी बोहिपोरा के रूप में हुई है।
इस बीच पीएसओ साकिब की तलाश में पुलिस की एक टीम बीती रात जब उसके घर पहुंची तो परिजनों ने बताया कि वह घर आया था परंतु कुछ ही समय बाद वहां से चला गया।
हालांकि पुलिस की तरफ से इस सम्बंध में कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पुलिस द्वारा इतना कहा गया है दोनों की तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद भाजपा नेता अब्दुल रशीद जरगर को सालकूट में पीडब्ल्यूडी भवन में रखा गया है। ये दोनों पीएसओ वहीं तैनात थे और दोनों पीडब्ल्यूडी भवन से ही लापता हुए हैं।