जमशेदपुर: काशीडीह गुरुनानक हाई स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसका नाम नेहा कुमारी (15) है।
सिदगोड़ा के बाबूडीह बस्ती शिव मंदिर के पास उसका घर है। कमरे का दरवाजा भीतर से बंदकर दुपट्टे के सहारे वह फंदे से झूल गई।
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ छात्रा को फंदे से उतारा। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
पिता सब्जी विक्रेता फूलचंद मंडल के बयान पर थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है। नेहा साकची स्थित काशीडीह गुरुनानक हाई स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा थी।
उसकी मौत से माता-पिता समेत भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। मां की डांट से नाराज होकर छात्रा ने आत्महत्या की।
पिता फूलचंद मंडल ने कहा कि शनिवार रात खाना बनाने को लेकर पत्नी ने नेहा को फटकार लगाई थी। डांट पड़ने के बाद नेहा रसोई में खाना बनाने चली गई।
खाना बनाने की तैयारी कर वह अपने कमरे में गई और फांसी लगा ली।
काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो उन्हें शक हुआ। सीढ़ी लगा वेंटिलेटर से नेहा को फंदे से लटकते देखा गया।