गिरिडीह के शहीद BSF जवान मरणोपरांत किए गए सम्मानित

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पेसराटांड़ निवासी शहीद बीएसएफ जवान बाबूलाल मरांडी मरणोपरांत सम्मानित किए गए।

सोमवार को शहीद की पत्नी तारामुनि टुडू ने यह सम्मान ग्रहण किया। हजारीबाग के मेरू स्थित कैंप से बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट एचके पाठक ने शहीद के गांव पहुंचकर सम्मान दिया।

सम्मानस्वरुप शहीद की पत्नी को प्रमाण पत्र और इकरारनामा समेत नगद राशि सौंपी गई हैा बताया गया कि बीएसएफ 160 बटालियन के जवान बाबूलाल मरांडी 23 अप्रैल 2016 को ड्यूटी के दौरान भारत-बांग्लादेश सीमा पर शहीद हुए थे ।

काफी मशक्त के बाद बीएसएफ टीम उनके पार्थिव शरीर को समुद्र के गहरे पानी से बरामद किया गया था। दुश्मनों ने उनके शव पानी में डाल दिया था। शहीद जवान के पुत्र मंटू मरांडी ने कहा कि मरणोपरांत अपने पिता को सम्मानित होते देख पूरा परिवार खुश है।

Share This Article