रांची : मारवाड़ी कॉलेज के 36 छात्र-छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन हुआ है। कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट ने इन्हें ग्रेजुएट ट्रेनी पद के लिए सेलेक्ट किया है।
इन छात्र-छात्राओं को कंपनी ट्रेनिंग पीरियड के दौरान दो लाख 50 हजार रुपये प्रति वर्ष और ट्रेनिंग पीरियड के सफल समापन के बाद दो लाख 80 हजार रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है।
रांची यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो कामिनी कुमार, मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो मनोज कुमार और प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ आरआर शर्मा ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।
इन छात्र-छात्राओं का हुआ चयन
कंपनी ने कैंपस सेलेक्शन में जिन छात्र-छात्राओं का चयन किया है, उनमें फिरदौस अंबरीन, सैफुल अमान, अदिति चौधरी, उमंग दीप, इंदू कुमारी, सूरज कुमार,
मोहम्मद परवाज उर रहमान, शकरा शमीम, हुमा नाजी, अबू बकर नसीम, उज्ज्वल कुमार, निक्की कुमारी, पल्लवी कुमारी, अभिषेक कुमार डे, अनु प्रिया, संजू कुमार, शुभम कुमार, दीपक कुमार, शिवम कुमार गुप्ता, कौशल सिंह, काजल सोनिक, ऋषभ राय, मोहम्मद इरफान अली, देवेंद्र कुमार, मोहम्मद रशीद,
आसिफ हुसैन, सुरभि गुप्ता, संतोष कुमार, प्रगति कुमारी मित्र, अब्दुल वारिश, अमरजीत कुमार, कुलदीप कुमार शर्मा, जय शंकर भारती, तुषार आनंदी, अमरीन फातिमा, सुगंध कुमार शामिल हैं।
चयनित छात्र-छात्राएं बीसीए, बीएससी आईटी और बीसीएम विभागों से हैं।