मेदिनीनगर: पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ। सोमवार को हुई गोष्ठी में जिलेभर के अपराधियों के रिकॉर्ड फिर से खंगालने का फैसला हुआ, जिससे समुचित कार्रवाई हो सके।
गोष्ठी में नवम्बर महीने में घटित अपराधों के मामलों में की गई कार्रवाई की सिलसिलेवार समीक्षा की गई।
बैठक में उपस्थित शहर थाना प्रभारी और अवर निरीक्षक नकुल को बैंक लॉकर कांड में उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए पुरस्कृत किया गया।
यह बात सामने आई की नवम्बर महीने में जितने वारंट और कुर्की न्यायालय से प्राप्त हुए थे, उससे दोगुना का निष्पादन किया गया। इसमें उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले थाना प्रभारियों को पुरस्कृत किया गया।
एसपी ने उग्रवादियों के लिए वसूली कर उन तक पहुंचाने वालों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया। अन्य वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए भी एक अभियान की शुरूआत करने को कहा।