खूंटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य काशी दिव्य काशी के लोकार्पण कार्यक्रम का सीध प्रसारण लोगों ने मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों पर बैठकर देखा।
कार्यकम के पूर्व मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी। मुरहू स्थित दुर्गा मंदिर महादेव मंडा टांड़ में विशाल पर्दे पर दिव्य काशी दर्शन का सीध प्रसारण लोगों ने देखा।
दुर्गा मंदिर के प्रांगण में भाजपा द्वारा आयोजित लाइव प्रसारण देखकर लोगों ने कइसी जमकर सराहना की। कार्यक्रम के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि कि ऐसा ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखना सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्थल को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया।
इससे देश ही नहीं, विदेश के लोग भी दर्शन करने काशी पहुंचेंगे। यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन जायेगा। उन्होंने कहा कि बनारस की भव्यता की गूंज अब विदेशों में भी सुनाई देगी।
प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि महेश चौधरी ने कहा कि आज देश के लिए यह ऐतिहासिक गौरव का दिन है। मौके पर मनोहर भगत, विष्णुदेव चौधरी, राजू, बंटी, प्रहलाद, बंटा, कुमार मांझी, गोमेश्वरी, किरण, विश्वनाथ, संजय, सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।