बोकारो: सोमवार को सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाटांड़ में 11वीं के एक छात्र ने फंदे से लटककर जान दे दी।
सोमवार को राजू रजक का शव घर के अंदर कमरे में पाइप के सहारे साड़ी के फंदे से लटका मिला।
घर वालों के मुताबिक, राजू कुमार सुबह से ही घर में था, जबकि घर वाले कहीं बाहर गए हुए थे।
जब वे लोग वापस लौटे तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो दरवाजे को धक्का देकर खोला गया।
घर वाले यह देखकर सन्न रह गये कि राजू फांसी का फंदा लगाकर झूल रहा है।
परिजन के अनुसार राजू को आनन-फानन पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सिटी थाने की पुलिस को जानकारी दी गई, तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
राजू के पिता महेंद्र रजक व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि राजू 11वीं में साइंस का छात्र था, जो एस एल आर्या तुपकडीह कॉलेज मे पढ़ता था।
उसने आत्महत्या क्यों की, यह पता नही चल पाया। घर वालों के अनुसार राजू कुछ दिनों से काफी गुमसुम रह रहा था।