बोकारो: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सोमवार को बोकारो के नयामोड स्थित बिरसा आश्रम में क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम के तहत गरीबों के लिए ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान बैंक ने कई तरह के जरूरतमंदों को ऋण दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित क्षेत्रीय कार्यपालक निर्देशक धनबाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि गरीबों के बीच में लगभग 25 करोड़ ऋण वितरण किया गया,यहां गरीबों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि बैंक ग्राहकों के दरवाजे तक पहुंच रही हैं। हमारा उद्देश्य है कि सभी लोगों को हम बैक से जुड़े फायदे की जानकारी दे।
उन्होंने कहा कि इससे सभी को लाभ मिलेगा, उनके खाते रहेंगे तो पूंजी सुरक्षित रखने के साथ साथ बैंक द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की भी जानकारी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इससे बैंक एवं उसके ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलेगा।