चंडीगढ़: शिरोमणी अकाली दल अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर मंगलवार 14 दिसंबर को शताब्दी कार्यक्रम आयोजित करेगा।
मंगलवार को शताब्दी कार्यक्रम मोगा के गांव किली चहल में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल,
पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल समेत अन्य अकाली दल के नेता, कार्यकर्ता, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष के अलावा अकाली दल की सहयोगी पार्टी बसपा और डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के नेता शामिल होंगे।
पंजाब चुनावों से पूर्व अकाली दल के स्थापना दिवस कार्यक्रम को उसके शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। आज रात से राज्यभर के अलावा हरियाणा और दिल्ली के कार्यकर्ताओं का मोगा में पहुंचने सिलसिला शुरू हो जाएगा।
बताया गया कि इस कार्यक्रम के लिए अकाली दल के आंदोलनों को चित्रित किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रसारण की सुलभता के लिए मैदान में एलसीडी भी लगाई गई है।
उल्लेखनीय है कि एक सौ साल के अकाली दल में अब तक 22 अध्यक्ष नियुक्त हो चुके हैं। सुखबीर सिंह बादल वर्तमान में अध्यक्ष हैं। उनके कार्यकाल में अकाली दल के दो गुट अलग होकर अकाली दल टकसाली और अकाली दल डेमोक्रेटिक बन चुके हैं।