बरही में बिजली‎ विभाग के खिलाफ धारणा प्रदर्शन की तैयारी में ग्रामीण

News Aroma Media
1 Min Read

बरही: बरही के शहरी इलाका हो या ग्रामीण‎ इन दिनों बिजली की लचर व्यवस्था से आम हो‎ खास सभी परेशान हैं।

बिजली आपूर्ति में‎ कटौती की गई है। जिसके कारण लोगों को‎ पर्याप्त मात्रा में बिजली नही मिल पा रही है।‎ जिसके कारण बिजली से होने वाले दैनिक कार्य‎ नही हो पा रहे है।

बिजली से चलने वाली अन्य‎ व्यवसायिक कार्य भी प्रभावित हो रही है।‎ जिसके कारण बिजली विभाग के प्रति आम‎ जनों का असंतोष बढ़ता जा रहा है।

बिजली‎ आपूर्ति की लचर व्यवस्था पर प्रेस बयान जारी‎ करते हुए जिप प्रतिनिधि मो कयूम ने कहा कि‎ अभी मात्र देहात क्षेत्र में 6 से 7 घंटे ही बिजली‎ मिल पा रही है। ग्रामीणों मे असंतोष व्याप्त है।‎

काफी गुस्से मे है इस तरह का बिजली विभाग‎ की यदि रवैया रहता है, तो ग्रामीण कोई बिजली‎ बिल नहीं दे पाएंगे। साथ ही साथ बिजली‎ विभाग के खिलाफ महा धारणा प्रदर्शन बाध्य हो‎ कर करना पड़ेगा‎।‎ ‎

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article