रांची: खलारी थाना क्षेत्र के राय कोलियरी कॉलोनी में पिस्टल से खेलने के दौरान घायल श्वेता झा को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती किया गया था।
लेकिन घायल श्वेता झा का मंगलवार को रिम्स में निधन हो गया है। श्वेता झा पिछले कई दिनों से रिम्स में भर्ती थीं और इलाज चल रहा था।
मंगलवार को श्वेता झा की मौत की सूचना मिलते ही परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
उल्लेखनीय है कि पांच दिसंबर की शाम को राय कोलियरी आवासीय कॉलोनी परिसर के एक घर में गोली चलने से नाबालिग घायल हो गयी थी।
परिजनों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था।