रामगढ़: रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में वर्ष 2022 के लॉयर्स डायरी का विमोचन किया गया।
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने संयुक्त रुप से डायरी का विमोचन किया।
संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार जिला अध्यक्ष संघ के सभी अधिवक्ताओं के लिए 500 लॉयर्स डायरी छपाई गई है, जो अधिवक्ताओं के बीच न्यायाधीशों के बीच एवं समस्त सरकारी अधिकारियों के बीच वितरण की जाएगी।
डायरी वितरण को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह देखा गया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष झलक महतो, महासचिव सीताराम, कोषाध्यक्ष हरक नाथ महतो, द्वारिका महतो राजू महतो एवं अन्य उपस्थित थे।