गुमला: सुरसांग थाना पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के साथ उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए युवक का नाम पारस नगेशिया उर्फ पारस किशन (22) है। वह गुमला जिले के पालकोट थानाक्षेत्र के सुंदरीडीह गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने उइस पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पारस नगेशिया को कुछ लोगों ने काले रंग की बाइक से सुरसांग के अंबाटोली और बिरकेरा के आसपास के इलाकों में चक्कर लगाते हुए देखा।
इसकी सूचना थाना प्रभारी संदीप राज को मिली। थाना प्रभारी ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यों की टीम गठित की। इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया।
पुलिस की टीम ने उसे चारो तरफ से घेर लिया। जांच के दौरान युवक के पास से एक देशी पिस्तौलऔर एक जिंदा गोली बरामद की गई।