रांची: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के क्वार्टर नंबर एसटी 548 में एक व्यक्ति ने मंगलवार को घर में फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली।
मृतक का नाम सूरज भान सिंह उर्फ चिंटू नेपाली (45) बताया गया है। घटना की सूचना धुर्वा थाना प्रभारी को दी गयी।
जानकारी मिलते ही धुर्वा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि खुदकुशी के वजह का पता नहीं चल पाया है।
परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।