आम तोड़ने गए 12 साल के बच्चे की करंट लगने से गई जान, पेड़ पर ही बिजली…

News Aroma Media
2 Min Read

गढ़वा : आम (Mango) तोड़ने गए 12 साल के एक बच्चे हिमांशु कुमार की करंट (Current) लगने से जान चली गई।

बताया जाता है कि जिन लोगों का आम का पेड़ था, वे दबंग थे और उन्होंने पेड़ पर ही करंट वाला बिजली का तार लगाया था।

बच्चे ने जैसे ही आम तोड़ने के लिए पेड़ को टच किया, वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

घटना गढ़वा (Garhwa) के हरिहरपुर ओपी (Hariharpur OP) क्षेत्र के मझिगांव की है। घटना की जानकारी मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

डॉक्टरों ने घोषित कर दिया मृत

बताया जाता है कि हिमांशु अपने कुछ दोस्तों के साथ सोमवार को आम तोड़ने गया था।

आम तोड़ने की कोशिश करते समय वह करंट की चपेट में आ गया। उसे तड़पता देख कर दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया।

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हिमांशु को बिजली के करंट से छुड़ाया। उसे इलाज के लिए मंझिआंव स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया है।

नगर उंटारी SDPO प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। परिजनों के लिखित आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

TAGGED:
Share This Article